VIDEO: कांगड़ा में सरोवर में डूब रहे युवक की दिव्यांग सन्नी ने बचाई जान, हर तरफ हो रही वाहवाही
VIDEO: कांगड़ा में सरोवर में डूब रहे युवक की दिव्यांग सन्नी ने बचाई जान, हर तरफ हो रही वाहवाही
Kangra Viral Video: सन्नी पठानिया ने जो हिम्मत दिखाई है, वह काबिले तारीफ है. सन्नी पठानिया की बिजली के करंट लगने की वजह से एक बाजू नहीं है. एक बाजू होने के बावजूद सन्नी ने जान बचाई. लड़के को बाहर निकालकर उसके पेट से पानी निकलने के कुछ देर बाद होश आई. इस दौरान लड़के के मां-बाप भी वहां पहुंच चुके थे. होश आने के बाद लड़के उसके माता-पिता घर ले गए.
Kangra Viral Video: सन्नी पठानिया ने जो हिम्मत दिखाई है, वह काबिले तारीफ है. सन्नी पठानिया की बिजली के करंट लगने की वजह से एक बाजू नहीं है. एक बाजू होने के बावजूद सन्नी ने जान बचाई. लड़के को बाहर निकालकर उसके पेट से पानी निकलने के कुछ देर बाद होश आई. इस दौरान लड़के के मां-बाप भी वहां पहुंच चुके थे. होश आने के बाद लड़के उसके माता-पिता घर ले गए.